सक्ती:ईव टीजिंग की घटनाएं शहर ही नहीं गांव में भी होने लगी हैं. स्कूल काॅलेज या बाजार जाते समय गांव की लड़कियों को छींटाकशी और छेड़खानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक मामले में एक भाई को अपनी बहन के साथ छेड़खानी के विरोध की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. घटना जैजैपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने बहन की आबरू की रक्षा करने वाले भाई को मार डाला. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Murder In Sakti: बहन के साथ छेड़खानी का किया विरोध तो टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट - आरोपी राम नारायण
शहर से लेकर गांव तक अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जरा जरा सी बात पर लड़ाई झगड़ा और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही है. सक्ती जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां बहन से छेड़खानी का विरोध करने वाले भाई को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया.Murder In Sakti
जानिए विवाद में कैसे गई युवक की जान:घटनाजैजैपुर थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव की है. 17 जून को गांव के नहर में नहाने जाने के दौरान युवती के साथ आरोपी राम नारायण ने छेड़छाड़ की. लड़की ने वापस आकर अपने भाई एकलव्य को इस घटना के बारे में बताया. इस पर भाई एकलव्य सीधा आरोपी राम नारायण के घर जा पहुंचा. यहां आरोपी राम नारायण और एकलव्य के बीच कहा सुनी होने लगी. इसी दौरान मुख्य आरोपी राम नारायण ने टांगिया से एकलव्य के सिर पर वार कर दिया. इससे उसके बाएं कनपटी पर बहुत गहरा घाव हो गया, जो मौत की वजह बना.
आरोपी की बहनों ने भी किया हमला:जैजैपुर थाना प्रभारी सतरूपा तारम के मुताबिकएकलव्य की बहन जब दोनों के बीच हो रहे विवाद को देखने आई तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर आरोपी राम नारायण की दो बहन समरीन और कुमारी बाई ने भी पीड़ित युवती के साथ मारपीट की. इसके बाद घायल एकलव्य को 112 के जरिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगिया और डंडा भी जब्त किया है.