छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टिकट कटने से नाराज नहीं हैं ये BJP सांसद, कहा- विधानसभा चुनाव में हार के कारण पार्टी ने लिया फैसला

कमला देवी पाटले ने सांसदों के टिकट काटे जाने को राष्ट्रीय बीजेपी संगठन का सोचा-समझा निर्णय बताया है.

जांजगीर चांपा से बीजेपी सांसद कमला देवी पाटले

By

Published : Mar 29, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 3:18 PM IST

वीडियो.
बलौदाबाजार: कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद कमला देवी पाटले ने दिल बड़ा करते हुए बीजेपी के सभी सिटिंगसांसदों के टिकट काटने वाले फैसले का स्वागत किया है. सांसद कमला देवी पाटले ने सांसदों के टिकट काटे जाने को राष्ट्रीय बीजेपी संगठन का सोचा-समझा निर्णय बताया है.

'पार्टी ने सोच-समझकर लिया फैसला'
कार्यक्रम के दौरान वर्तमान सांसद कमला देवी पाटले ने कहा कि मेरा टिकट काटा नहीं गया. विधानसभा में चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए सोच-विचार कर 10 सांसदों को बैठाया गया है और इस बार नए प्रत्याशी उतरेंगे. देश को बचाने के लिए मोदी को जीताना है तो हमारे नए प्रत्याशी को जिताना है.

बीजेपी ने सभी सांसदों के टिकट काटे

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये ऐसे नेता हैं जो भविष्य में देश-विदेश दोनों जगहों पर मान प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए सभी सिटिंग सांसदों के टिकट काट दिया गया है. सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया है.

कई नेता रहे मौजूद

इस दौरान लोकसभा प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता भाजपा सच्चीदानंद उपासने, जांजगीर लोकसभा से प्रत्याशी गुहाराम अजगले, विधायक जांजगीर नारायण चंदेल, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, समेत कई नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 29, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details