छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी, सांसद पर लगाए आरोप

भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. सांसद गुहाराम अजगले की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कर मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गई.

स्थानीय संगठन चुनाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 11, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST

जांजगीर:भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश स्तर पर मंडल अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के डभरा में मंडल अध्यक्ष चुनाव संपन्न होना था. जिसमें सांसद पर आधे से ज्यादा कार्यकर्ताओं के बूथ अध्यक्षों को नजर बंद करने का आरोप लगाया और चुनाव रद्द करने की मांग की है.

मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नाराजगी

कार्यकर्ताओं की बात अनसुनी करने पर चुनाव का बहिष्कार कर सांसद गुहाराम अजगले के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने लगे. भारी शोर शराबे और नारेबाजी के बीच सांसद की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ने चुनाव संपन्न कराया और मंडल अध्यक्ष की घोषणा कर दी. नाराज कार्यकर्ताओं ने सांसद गुहाराम आजगले के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.

पढे़:सर्वश्रेष्ठ मंत्री बनने पर ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ की जनता को दिया क्रेडिट

कार्यकर्ताओं में नाराजगी
इस चुनाव के संबंध में जब मीडिया ने सांसद से जानकारी मांगी तो वह मीडिया से बचते हुए वहां से निकल गए. चुनाव के इस मामले में कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि जूदेव समर्थक इस एकतरफा चुनाव से नाराज हैं और सांसद के खिलाफ नाराजगी जताई है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details