जांजगीर-चांपा: शिवरीनारायण थाने क्षेत्र के राहोद में एक जड़ी बूटी बेचने वाले युवक ने अनजाने में अपने माता-पिता के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ा दी. इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
जांजगीर-चांपा: बेटे की भूल ने ले ली मां की जान, पिता गंभीर - बेटे ने ली मां की जान
युवक ने अनजाने में अपने माता-पिता के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ा दी. इससे मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं.
पढ़ें: 'आमचो मलेरियामुक्त बस्तर' को सफल बनाने हड़ेली पहुंचा स्वास्थ्य अमला
उत्तर प्रदेश के रहने वाले जंदेल सिंह अपनी पत्नी मोती सिंह और बेटे सूरज सिंह के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर जड़ी-बूटी बेचने बेचते हैं. घटना के वक्त मार्शल गाड़ी में उनका बेटा सूरज बैठा था, जो कि एक नौसिखिया है. उसने गाड़ी चालू की और गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इससे सामने बैठे उसके माता-पिता पर गाड़ी चढ़ गई. पिता को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है.