जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ की नई बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम शुरु कर दिया है. 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना की राशि जारी करने के बाद अब मोदी की दूसरी गारंटी को पूरा किया गया है. सरकार ने बीजेपी शासन काल के 2014-15 और 2015-16 के धान बोनस देने की गारंटी को पूरा किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने अटल सुशासन दिवस के मौके पर वर्चुअल पेमेंट करते हुए प्रदेश के किसानों के खाते में दो साल का बोनस भेजा है.
किसानों के चेहरे पर आई खुशी :अटल सुशासन दिवस के अवसर पर जांजगीर चांपा जिला प्रशासन ने ऑडिटोरियम में खास कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें जिले के किसानों को लाभ पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मोदी की गारंटी को पूरा किया.किसानों के खाता में ऑनलाइन बोनस राशि सीएम विष्णुदेव साय ने भेजी.जिसके बाद किसान अब फूले नहीं समा रहे हैं.