छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अटल सुशासन दिवस पर मोदी की दूसरी गारंटी पूरी, किसानों के खातों में आया धान बोनस का पैसा - सीएम विष्णुदेव साय

Atal Good Governance Day अटल सुशासन दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को बीजेपी ने दो साल का बकाया धान बोनस देने का वादा किया था.जिसे आज पूरा किया गया है.Modi second guarantee fulfilled

Atal Good Governance Day
अटल सुशासन दिवस पर मोदी की दूसरी गारंटी पूरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:35 PM IST

अटल सुशासन दिवस पर मोदी की दूसरी गारंटी पूरी

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ की नई बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम शुरु कर दिया है. 18 लाख गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना की राशि जारी करने के बाद अब मोदी की दूसरी गारंटी को पूरा किया गया है. सरकार ने बीजेपी शासन काल के 2014-15 और 2015-16 के धान बोनस देने की गारंटी को पूरा किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने अटल सुशासन दिवस के मौके पर वर्चुअल पेमेंट करते हुए प्रदेश के किसानों के खाते में दो साल का बोनस भेजा है.


किसानों के चेहरे पर आई खुशी :अटल सुशासन दिवस के अवसर पर जांजगीर चांपा जिला प्रशासन ने ऑडिटोरियम में खास कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें जिले के किसानों को लाभ पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के किसानों को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मोदी की गारंटी को पूरा किया.किसानों के खाता में ऑनलाइन बोनस राशि सीएम विष्णुदेव साय ने भेजी.जिसके बाद किसान अब फूले नहीं समा रहे हैं.


सुशासन दिवस पर किसानों से किया वादा पूरा :सुशासन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के कार्यक्रम में बीजेपी संगठन के पदाधिकारी और पूर्व विधायक और पूर्व सांसद ने किसानों के साथ हिस्सा लिया. कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि अविभाजित जांजगीर चांपा जिला में 19 शाखाओं के 121 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से वर्ष 2014-15 में 53 हजार 106 किसानों से धान खरीदी की गई थी. जिनके खाता में आज 92 करोड़ 82 लाख रुपए और वर्ष 2015-16 में 56 हजार 711 किसानों के खातों में 97 करोड़ 4 लाख रुपए भेजी गई है.

मोदी की हर गारंटी होगी पूरी :इस दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद मोदी की दूसरी गारंटी पूरी कर दी गई है. आने वाले 5 साल में मोदी की हर गारंटी पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं.


सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने अटल जी को किया नमन, मोदी की गारंटी की तरफ बढ़ाया कदम
भरतपुर के अटल चौक पर सुशासन दिवस, विकास के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ली महाशपथ
छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details