छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: लापता महिला की मिली लाश, पुलिस कर रही जांच - janjgir news

जांजगीर के बघौद गांव की महिला अपने घर से लापता हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए उसका पता चला है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है.

Missing woman body found from home in janjgr
घर से हुई लापता महिला की मिली लाश

By

Published : May 1, 2020, 4:44 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:50 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले के डभरा ब्लॉक के बघौद गांव की महिला बर्साइत बाई घर से 27 अप्रैल से लापता थी. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के यहां और आस-पास के गांवों में पता लगाया गया लेकिन, महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद डभरा थाना में महिला के लापता होने की सूचना दी गई.

लापता महिला की मिली लाश

पढ़ें-देश में दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा जारी

साथ ही सोशल मीडिया में भी लापता महिला की जानकारी दी गई थी. जिसे देखकर शुकवार (1 मई) को फोन आया कि एक महिला की लाश मिली है. जिसे लापता महिला की पति ने बर्साइत बाई के रूप में शिनाख्त की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव घायल हालात में था, जिसका एक पैर और एक हाथ गायब था और शव पूरी तरह से सड़ चुका था.

ग्रामीणों ने आंशका जताते हुए कहा कि, उस क्षेत्र में जंगली सुअर और अन्य जंगली जानवर घूमते रहते हैंं और उन्हीं जानवरों ने महिला का शिकार करने की कोशिश की होगी. सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेज दिया गया.

Last Updated : May 1, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details