छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में लापता लड़की की तालाब से लाश बरामद - शव को पॉलीथीन में भरकर पत्थर से बांधा गया

जांजगीर में एक युवती की तालाब से लाश मिली (Missing girl dead body recovered from pond in Birra) है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ( Janjgir Champa Taldevri village news) है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

janjgir champa crime news
तालाब से युवती का शव बरामद

By

Published : Jun 25, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 4:24 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर के बिर्रा गांव में युवती का तालाब से सड़ी गली अवस्था में शव बरामद हुआ (Missing girl dead body recovered from pond in Birra) है. युवती की लाश पत्थरों से बंधा हुआ था और पॉलिथीन में लाश रखा गया था. पत्थर में बांधे जाने के बावजूद लाश पानी में ऊपर तैर रही थी. सुबह जब लोग तालाब में नहाने पहुंचे तो युवती की सड़ी गली लाश देखी जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई और युवती के परिजन मौके पर ( Janjgir Champa Taldevri village news) पहुंचे. पुलिस ने मर्डर का शक जताया है. पहले युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. फिर उसे शव को पॉलीथीन में भरकर पत्थर से बांधा गया और फिर उसे तालाब में फेंका गया. लेकिन पानी में रहने में युवती का शव फूल और सड़ गया था. जिसकी वजह से शव पानी में ऊपर तैरने ( janjgir champa crime news) लगा.

युवती बिर्रा गांव में घर पर रहती थी: परिवारवालों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह बीते 21 जून से लापता थी. उसके परिजनों ने पुलिस में युवती के गुमशुदा होने की जानकारी दर्ज कराई थी. पुलिस भी बीते चार दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवती 12वीं की पढ़ाई करने के बाद घर पर अकेली रहती थी.

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में निर्भया जैसी वारदात, 58 साल की महिला से दरिंदगी

शुक्रवार शाम से लापता थी युवती: परिवारवालों के मुताबिक युवती शुक्रवार शाम से लापता थी. सुबह जब लोग तालाब में नहाने पहुंचे तो युवती की लाश पानी में तैरते हुए पाई गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया. युवती की लाश सड़ चुकी थी और उसका शव एक बड़ी पालीथीन से बांधा गया था. लाश के दोनों सिरे पर दो बड़े पत्थर बांधकर उसे तालाब में फेंका गया था.

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस: पुलिस ने लाश को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस केस में हत्या का मामला दर्ज किया है. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है जो जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी इस मामले में और तस्वीर साफ हो पाएगी. पुलिस युवती के परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 4:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details