जांजगीर-चांपा: शिवरीनारायण नगर पंचायत में कोविड के गाइडलाइन का पालन कराने पहुंची प्रशासनिक टीम के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस ने प्रशासनिक दल से बदसलूकी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
SDM मेनका प्रधान पुलिस और नगर पंचायत की टीम के साथ बुधवार से होने वाले लॉकडाउन के पालन संबंधी दिशा निर्देश देने के साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करने और कोविड के प्रोटोकाल की जानकारी देने नगर में भ्रमण कर रही थी. इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के दुकान सील भी किए गए. इस दौरान भीम मेटल स्टोर के संचालक और उसके पुत्र और कर्मचारी ने एसडीएम मेनका प्रधान की टीम के साथ बदसलूकी की. जिस पर कार्रवाई करते हुए हंगामा करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में SDM मेनका प्रधान खुलकर बात करने से परहेज कर रही हैं.
मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे