जांजगीर चांपा:जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र के चोर भट्टी गांव के तालाब में नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ है. इससे इलाके में दहशत का माहौल (minor girl Body found in pond in Janjgir Champa ) है. युवती के पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. पूरे मामले में पुलिस ने प्यार और धोखे के बाद हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
तालाब में मिला शव
दरअसल, 3 मार्च की सुबह चोर भट्टी गांव के तालाब में एक युवती के शव मिला. गांव के तालाब में युवती के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई की. मृतका चोर भट्टी गांव की रहवासी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जैजैपुर हॉस्पिटल भेजा गया था. डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम कर मौत के कारण का खुलासा किया.
पहले दुष्कर्म फिर गला दबाकर की हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किशोरी के साथ दुष्कर्म फिर गला दबा कर हत्या करने की बात सामने आयी. इस मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने खुद मामले के हर पहलू पर नजर रखा. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.