छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर में फहराया तिरंगा, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान - जांजगीर में फहराया तिरंगा

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर जांजगीर में फहराया तिरंगा. इसके अलावा वीर शहीदों को पुष्प अर्पित किया गया. संक्षिप्त कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान हुआ.

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर में फहराया तिरंगा
Minister Guru Rudra Kumar hoisted the Indian National Flag

By

Published : Aug 15, 2020, 7:18 PM IST

जांजगीर-चांपा:स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडा फहराया गया. समारोह में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. जिला पुलिस बल ने इस दौरान राष्ट्रगान की धुन बचाई. इस अवसर पर गुरु रुद्र कुमार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया. संदेश में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के अल्प कार्यकाल में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों और भावी कार्य योजनाओं का उल्लेख था.

पढ़ें:74वां स्वतंत्रता दिवस: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के बाद गुरु रुद्र कुमार ने जांजगीर के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा गुरु रूद्र कुमार और कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए काम में तत्पर कोरोना योद्धा चिकित्सकों, लैब टेक्नीशियन, स्वच्छता कर्मियों, पुलिस और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

पढ़ें:आज छत्तीसगढ़ दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवात, प्रांतीय प्रमुख से करेंगे संवाद

सम्मानित होने वालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, जिला सेनानी, नगर सैनिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. कार्यक्रम में कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चन्द्रा भी शामिल हुई थी. संक्षिप्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details