छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: खनिज विभाग ने 172 प्रकरण में वसूले 15 लाख रुपये का जुर्माना

खनिज माफिया की मनमानी पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग ने तीन महीने में 172 प्रकरण दर्ज किए हैं, इससे अब तक 15 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

Mineral department fined 15 lakhs in three months
172 प्रकरण लगभग 15 लाख वसूला जुर्माना

By

Published : Dec 4, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 1:41 PM IST

जांजगीर-चांपा:खनिज माफिया के बढ़ते प्रभाव के चलते खनिज विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. लगातार शिकायतों और नई खनिज नीति के बावजूद अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था. जिसपर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

खनिज विभाग ने 172 प्रकरण में वसूले 15 लाख रुपये का जुर्माना

बुधवार को खनिज विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में खनिज विभाग ने 172 मामलों में कार्रवाई की है. जिसमें 172 गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिसमें लगभग 14 लाख 74 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है. खनिज विभाग के अनुसार सितंबर महीने में 29 प्रकरण में 3 लाख 72 हजार, अक्टूबर महीने में 49 प्रकरणों में 3 लाख 58 हजार, नवंबर में 94 प्रकरणों में 7 लाख 32 हजार रुपये अर्थदण्ड वसूला गया है.

पढ़ें- कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर

जांजगीर चांपा में 14 रेत घाटों से उत्खनन का ठेका राज्य सरकार की नई रेत नीति के तहत प्रदान दी गई है. इसके बावजूद अवैध परिवहन और उत्खनन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Dec 4, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details