जांजगीर-चांपा:ट्रैक्टर में रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग ने मोर्चा खोल दिया है. पिछले 3 दिनों से खनिज विभाग ने लगातार अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 2 दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त किए हैं. बलौदा, चांपा और शिवरीनारायण क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया है.
अवैध उत्खनन करने वालों पर खनिज विभाग का शिकंजा, 10 से ज्यादा ट्रैक्टर जब्त - ट्रैक्टर की जब्ती
अवैध रेत उत्खनन करने वाले लोगों पर खनिज विभाग ने शिकंजा कसा है. विभाग ने वाहन जब्त कर कार्रवाई की है.
हाल ही में शासन के नए नियम बनाए जाने के बाद जिले में रेत घाटों की नीलामी हुई है. इस नीलामी के बाद शासन की ओर से स्वीकृत रेत घाट में उत्खनन शुरू हुआ है. लेकिन इसके बावजूद अवैध रूप से उन घाटों में रेत उत्खनन हो रहा है, जहां शासन की स्वीकृति नहीं है. ऐसे अवैध रेत परिवहन करने वाले लोगों पर खनिज विभाग ने शिकंजा कसा है.
मालिकों का लगा जमावड़ा
ट्रैक्टरों को छुड़ाने के लिए खनिज विभाग के दफ्तर के बाहर ट्रैक्टर मालिकों का जमावड़ा लगा रहा. इस पर खनिज अधिकारी ने कहा कि 'शासन के राजस्व का नुकसान होने के कारण विभाग ने ये कार्रवाई की है और आगे भी लगातार कार्रवाई की जारी रहेगी'.