जांजगीर चांपा :नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. मतदान केंद्रों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और नामांकन प्रक्रिया को लेकर जनपद पंचायत डभरा के रिटर्निंग अधिकारी ने सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली.
जांजगीर चांपा : ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक - District Panchayat Dabhara
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तैयारियों को लेकर जनपद पंचायत डभरा में बैठक का आयोजन किया गया.
जनपद पंचायत डभरा के सभा कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर भोज कुमार डहरिया ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. इस दौरान तहसीलदार और एसडीएम आरपी आचला भी मौजूद थे. बैठक में चुनाव संबंधित दिशा निर्देश कार्मचारियों और अधिकारियों को दिए गए. 30 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसके लिए डभरा में सरपंच और पंचों के नामांकन के लिए 11 सेक्टर पंचायतों को नामांकन के लिए और एक सेक्टर जनपद सदस्यों के नामांकन के लिए बनाए गए है. वहीं कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें:अस्पतालों का इन्फ्रास्ट्रक्चर,दवाइयों और मानव संसाधन को बेहतर करने की जरुरत : टीएस सिंहदेव
बता दें कि 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक पंच और सरपंचों के फॉर्म दिए जाएंगे. 7 जनवरी को स्क्रूटनी होगी और 9 जनवरी को जनपद पंचायत सदस्यों के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.