जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों में मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. जिसके साथ ही इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. ऐसे में अधिक कीमत में मास्क की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
जांजगीर-चांपा: मास्क की कालाबाजारी, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द - black marketing of masks
कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों में मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों में मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है.
जिले के अकलतरा तहसील के अंतर्गत नरियरा के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई है. किसी मेडिकल स्टोर पर हुई यह जिले में पहली कार्रवाई है. बाता दें कि मास्क और और सैनिटाइजर की कालाबाजारी न करने के लिए प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी. सैनिटाइजर की कमी पर पहले से ही शिकायत मिल रही थी.
यहां सामान्य मास्क को 100 रुपये में बेचे जाने की शिकायत आई थी. इसके बाद तहसीलदार के साथ खाद्य एवं औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सहित टीम अकलतरा तहसील के नरियरा ग्राम पहुंची और संबंधित मेडिकल स्टोर में इस मामले में छानबीन की गई. मामला सही पाए जाने के बाद मेडिकल स्टोर का लायसेंस रद्द कर दिया गया.