छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने की घर में खुदाई, पारस पत्थर नहीं मिला तो उड़ा ले गए सोना चांदी - मुनूंद गांव में चोरी

जांजगीर चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुनूंद गांव में पारस पत्थर की तलाश में नकाबपोश बदमाशों ने घर में खुदाई कर डाली. नकाबपोश बदमाशों को पत्थर नहीं मिला तो सोना चांदी के जेवर उड़ा ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in Janjgir house
जांजगीर के घर में चोरी

By

Published : Jul 10, 2022, 6:36 PM IST

जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुनूंद गांव में 5 नकाबपोश लोगों ने शुक्रवार की रात एक घर में घुसे. नकाबपोश बदमाशों ने अपने नाती के साथ सो रही महिला को बंधक बना लिया. उसके मुंह पर टेप लगाकर दोनों हाथों को बांध कर पारस पत्थर के बारे में पूछताछ की. देर रात घर के पूजा स्थल और अन्य स्थानों की खुदाई की. जब खुदाई से कुछ नहीं मिला तो घर के पेटी में रखे 30 हजार रुपए और सोना चांदी के सामान ले गए. बुजुर्ग महिला ने कोतवाली थाना पहुंच कर अपने पति के अपहरण और घर में डकैती होने की सूचना दी. हालांकि कोतवाली पुलिस ने गुमसुदा इंसान और चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है.

यह भी पढ़ें:कांगेर वैली नेशनल पार्क में अवैध उत्खनन पर प्रशासन मौन क्यों ?

जानें क्या है पूरा मामला:दरअसल जांजगीर चांपा मुख्यालय से महज 7 किलो मीटर की दूरी पर मुनुंद गांव में सनसनी खेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला रामवती यादव ने कोतवाली थाना पहुंच कर बताया कि शुक्रवार की शाम एक आदमी उसके बैगा पति बाबूलाल यादव को अपने साथ बैगई करने के नाम पर ले गया है. उसी रात 12 बजे जब वह अपने 12 साल के नाती के साथ सो रही थी तो कुछ लोगों ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलने के बाद 5 लोग घर में घुस गए. बुजुर्ग महिला के मुंह पर टेप लगा दिया और दोनों हाथ को बांध दिया.

बदमाशों ने अपने साथ लाए हथियार सब्बल से पूजा स्थान के साथ कई जगह की खुदाई की. खुदाई से कुछ नहीं मिलने पर घर में रखे 30 हजार रुपए और सोना चांदी के जेवर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अपने पति बाबू लाल का अपहरण होने की शिकायत की. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 380,457 और 458 के तहत अपराध पजीबद्ध किया है और इस मामले में थाना प्रभारी कुछ भी कहने से बच रहे है ,

लापता इंसान का मामला दर्ज:इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि "महिला का पति बाबू लाल शुक्रवार की शाम से किसी परिचित के साथ जाने की सूचना दी गई है. अब तक वापस नही पहुंचा है. पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज किया है और बाबूलाल की तलाश की जा रही है. इसके अलावा महिला के घर चोरी और बंधक बनाने की रिपोर्ट पर भी जांच की जा रही है. मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details