जांजगीर-चांपा: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 100 से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू हो गया है. इनमें 1200 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं.
कोविड-19: मनरेगा मजदूर सतर्क, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन - जांजगीर-चाम्पा न्यूज
जांजगीर-चांपा में 100 से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू हो गया है. जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया है कि काम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है.
जांजगीर-चांपा में मनरेगा मजदूरी शुरू
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने ETV भारत से बात की. उन्होंने बताया कि मनरेगा के काम में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
तीर्थराज अग्रवाल जिले के कोरना वायरस रोकथाम के नोडल अधिकारी भी हैं. उन्होंने साफ तौर पर बताया कि कोविड-19 और लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए मजदूरों से काम कराया जा रहा है.