छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण में मानस महोत्सव की शुरुआत - Manas festival begins in Shivrinarayan

जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण में राम नाम के मानस महोत्सव की शुरुआत हो गई है. जिसमें 25 जिलों के कलाकारों ने मानस गान किया.

Janjgir Champa Shivrinarayan
जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण

By

Published : Apr 9, 2022, 5:28 PM IST

जांजगीर चांपा:आस्था, प्रेम और विश्वास की नगरी शिवरीनारायण में शुक्रवार से राम नाम के मानस महोत्सव की शुरुआत हुई. मानस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 25 जिले के कलाकारों ने मानस गान किया. छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय मानस महोत्सव के आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालु रामचंद्र जी के गुणगान को सुन कर भाव विभोर हो गए. राम वन गमन पथ परियोजना के अंतर्गत शिवरीनारायण में हुए विकास कार्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.

शिवरीनारायण में मानस महोत्सव की शुरुआत

जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण को अब छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्टॉक रूप में विकसित करने के लिए राज्य शासन में कार्य प्रारंभ कर दिया है. पहले चरण में नर नारायण मंदिर के साथ मठ मंदिर का भी जीर्णोद्धार कर सजावट की गई है. मेला ग्राउंड में पर्यटकों के लिए लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट और रामायण पर आधारित चल चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. वहीं, चित्रोत्पल्ला गंगा के नाम के प्रसिद्ध महानदी, जोक नदी और शिवनाथ नदी के त्रिवेणी संगम और नदी के घाट को व्यवस्थित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा शिवरीनारायण विकास और पर्यटन क्षेत्र के रूप में बढ़ावा देने के इस योजना को गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास महाराज ने सराहना की. उन्होंने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां गांव-गांव और माजरा टोला में होने वाले मानस गीत को राज्य स्तर पहचान दिलाया गया है. प्रदेश भर के मानस मर्मज्ञ गांव स्तर से चयनित होकर राज्य स्तरीय मानस महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. ये परंपरा अनवरत जारी रहेगा.

प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाली मानस गायन टीम को किया जायेगा सम्मानित: शिवरीनारायण नगर पंचायत के मेला ग्राउंड में आयोजित मानस महोत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ के 25 जिला से 350 कलाकारों का चयन किया गया है. जो अपनी प्रस्तुति मानस महोत्सव में दे रहे हैं. मानस गायन को जजमेंट करने के लिए टीम का गठन भी किया गया है. जो गायन और वादन के साथ मानस प्रवचन करने वालो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयन करेंगे और 10 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रथम आने वालो को 5 लाख, द्वितीय आने वालो को 3 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को 3 लाख रुपए से पुरुस्कृत करेंगे. साथ ही अन्य कलाकारों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:दूधाधारी मठ में भगवान राम की निशानियां: यहां मौजूद है रामसेतु का पत्थर, जो पानी में नहीं डूबता

अब शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल में मिलेगा अहम स्थान:इस विषय में कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के बताया कि राज्य सरकार द्वारा राम वन गमन के लिए जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण को प्रथम चरण में विकसित करना शुरू कर दिया है और पहले चरण के काम पूरा होने के बाद 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिवरीनारायण आकार लोकार्पण करेंगे. रात में होने वाली महानदी आरती में शामिल होकर रात्रि विश्राम शिवरीनारायण मठ मंदिर में करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में पहली बार मानस गायन का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसे सुनने और देखने के लिए लोगों को आमंत्रित किया और इस समारोह में किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं होने की बात कही. राम नाम पर आधारित मानस महोत्सव में सभी को शामिल होने का न्योता दिया. कलेक्टर ने बताया कि राम वन गमन पाठ के दूसरे चरण की रूप रेखा भी तैयार कर ली गई है. जिले के कई स्थानों में भव्य स्वागत द्वार और राम वन गमन पर आधारित प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.

शिवरीनारायण को शबरी के राम के प्रति आस्था, प्रेम और विश्वास के रूप ने जाना जाता है. माता शबरी के इस स्थल को अब राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. साथ ही राम नाम पर आधारित मानस महोत्सव को हर वर्ष आयोजित कर गांव-गांव में राम चरित्र को प्रचारित करने की तैयारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details