छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: फर्जी दस्तावेज बनवाकर हथियाई सरकारी नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Chhattisgarh news

जांजगीर चांपा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षाकर्मी वर्ग 3 पद पर नौकरी करने वाले जालसाज शिक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फर्जी दस्तावेज बनवाकर हथियाई सरकारी नौकरी

By

Published : May 29, 2019, 8:18 PM IST

जांजगीर-चांपा:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षाकर्मी वर्ग 3 पद पर नौकरी करने वाले जालसाज शिक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फर्जी दस्तावेज बनवाकर हथियाई सरकारी नौकरी

दरअसल, जिले के हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत मरघट्टी निवासी चितरंजन प्रसाद कश्यप ने साल 2007 में कक्षा 12वीं के नियमित छात्र के रूप में पीपीएचआर हायर सेकंडरी स्कूल, मल्दा में बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें वह एक विषय में अनुत्तीर्ण हुआ था.

चितरंजन ने शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की सीधी भर्ती के लिए फर्जी अंकसूची और खेल प्रमाण पत्र बनवाकर वर्ष 2007 में जनपद पंचायत, कोरबा में आवेदन प्रस्तुत कर शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की नौकरी हासिल कर ली थी. इसके बाद से ग्राम छूट की प्राथमिक शाला में अवैध रूप से शिक्षण कार्य कर रहा था. बीते साल जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत की गई थी. मामले की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया.

मामला पंजीबद्ध होने के बाद से मुख्य आरोपी फरार हो गया था. पुलिस उसके तलाश में जुटी थी. पुलिस ने 28 मई 2019 को मुख्य आरोपी चितरंजन प्रसाद कश्यप को गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details