छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: टूटे पुल से नीचे गिरने से एक शख्स की मौत - सड़क हादसे में मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Man Dies In Road Accident In Janjgir Champa
टूटे पुल से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Nov 3, 2020, 4:31 PM IST

जांजगीर चांपा:खराब सड़के, टूटे पुल की समस्या तो छत्तीसगढ़ में आम हो गई. खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. सक्ती थाना क्षेत्र के मंद्रागोढ़ी गांव में टूटे पुल से नीचे गिरने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक का नाम डोरीलाल चंद्रा है जो जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गांव का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक मंद्रागोढ़ी गांव का ये पुल पिछले 1 साल से टूटा हुआ है. लंबे समय से ग्रामीण इस पुल के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसका खमयाजा आज एक शख्स को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. सक्ती थाने के टीआई रविंद्र अनन्त ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी थी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है.

पढ़ें: बेमेतरा: सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 27 अक्टूबर को ही खल्लारी मंदिर से माता के दर्शन कर वापस लौट रहे तीन लोग सड़क हादसे के शिकार हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना के मामले

  • 2 अक्टूबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, तीन लोग गंभीर घायल
  • 28 अक्टूबर को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में VVIP काफिले में चल रही पेट्रोंलिग वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाप-बेटी घायल
  • 27 अक्टूबर को महासमुंद में सड़क हादसे में तीन की मौत
  • 27 अक्टूबर को गरियाबंद में तेज रफ्तार कार की चपेट से मासूम की मौत

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details