जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में गाज गिरने से 25 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शाम को राजू यादव ट्रैक्टर में रेत भरकर चंदौली गांव गया हुआ था. इस दौरान गाज गिरने से युवक की मौत हो गई.
जांजगीर-चांपा: बिजली गिरने से युवक की मौत - चंदौली
चंदौली में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक चंद्रपुर का रहने वाला था.
गाज गिरने से युवक की मौत
बिजली गिरने की वजह से राजू जमीन पर गिर गया. जिसके बाद ग्रामीण उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.