जांजगीर-चांपा: जिले में इन दिनों अवैध कब्जाधारियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मालखरौदा में तहसीलदार राहुल पांडे और नायब तहसीलदार अनुराग भट्ट ने ग्राम पंचायत रनपोटा में 20 एकड़ सरकार जमीन से अवैध कब्जे को हटवाया है. इस जमीन पर ग्रामीण अवैध रूप से धान की खेती कर रहे थे. प्रशासन ने जमीन को गौठान और चारागाह निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को सौंप दिया है.
20 एकड़ सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
मालखरौदा तहसीलदार राहुल पांडे ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अवैध कब्जे हटावाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायत रनपोटा के सरपंच और सचिव ने तहसील कार्यालय में अवैध कब्जा हटाने के लिए लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद करीब 20 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उस जगह पर ग्राम पंचायत गौठान और चारागाह का निर्माण करेगी.