सक्ती: जिले के एसपी एमआर अहिरे ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जिले के करीब 45 अधिकारी कर्मचारियों को तबादला किया है,जिसमें उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, महिला आरक्षक कुल 45 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कई कर्मचारियों के खिलाफ एसपी को शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये ट्रांसफर की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन, 18 नवम्बर से होंगे खेल शुरू
हाल ही में सक्ती थाने के कई आरक्षकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके चलते भी इस कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है. कुछ दिन पहले सक्ती थाने के एक आरक्षक को अवैध वसूली के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया था. वहीं दो दिन पहले सक्ती के तीन आरक्षकों पर अपने कर्तव्य से हटकर कार्य करने की जानकारी भी विभाग के आला अधिकारी तक पहुंची थी. लगातार पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी पुलिस की छवि को धूमिल करने में लगे हुए है. जिसके चलते इस कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है.
बहरहाल इस तबादले को पुलिस के अधिकारी प्रशानिक कसावट की कार्रवाई ही बता रहे हैं.