छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हुई महानदी की महाआरती - janjgir news update

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महानदी की महाआरती आयोजित की गई. महाआरती के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा पर महानदी की महाआरती

By

Published : Nov 12, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महानदी की आरती आयोजित की गई. गंगा बचाओ अभियान और मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बाद तुलसी मानस मंच ने लगातार 5 वर्षों से मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में महानदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का अभियान चलाया है.

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महाआरती

देश की प्रख्यात कथा वाचक साध्वी प्रज्ञा भारती ने महानदी की महाआरती कर जन जागरूकता का संदेश दिया. साध्वी ने 11 पण्डितों के साथ विधिवत आरती कराई. ‘जय हो महानदी महतारी‘ के बोल से पूरा नदी का तट गूंज उठा. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित महानदी की आरती के पहले शिव ताण्डव का सामूहिक पाठ किया गया.

महाआरती का आयोजन
इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं और प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए इससे निपटने के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. महानदी की महाआरती के साथ यह अभियान शुरू किया गया है. महानदी प्रहरी तुलसी मानस संघ ने ‘जल ही जीवन है‘ के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस महाआरती का आयोजन 2015 से शुरू किया था.

पढे़:रायगढ़ः कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गया युवक डूबा

शामिल हुए कई अधिकारी एवं नेता
महानदी तट पर हुई महाआरती के दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व कलेक्टर एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी, सुनीति राठिया, संयोगिता सिंह जूदेव, नंदकुमार साय, जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगले, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित अन्य उपस्थित रहे.

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details