जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जांजगीर चांपा में शुक्रवार 24 जुलाई से लॉकडाउन लगया गया है, जो आने वाले 30 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. कलेक्टर यशवंत कुमार के आदेश के बाद जांजगीर-चांपा के 15 नगरीय निकाय क्षेत्रों में शुक्रवार से लॉकडाउन रहेगा. जिले में चार नगर पालिका और 11 नगर पंचायत क्षेत्र में लॉकडाउन प्रभावित रहेगा.
लॉकडाउन के पहले प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी की गईं. जगह-जगह फ्लैग मार्च कर लोगों को घर के अंदर रहने और लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत भी दी गई है. इसके साथ ही बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थल पर घूमने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई.
संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने में हो रही परेशानि
पूरे देश में कोरोना सक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते केस की वजह से जिले में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के दौरान जो सबसे बड़ी समस्या सामने आई है, वो है संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाना. ट्रैवल हिस्ट्री पता नहीं चल पाने के कारण ही कम्युनिटी स्प्रेड यानी समुदाय संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. जिसे देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में 22 जुलाई यानी बुधवार से ही लॉकडाउन लगा दिया गया है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मिले 371 संक्रमित, मौत का आंकड़ा पहुंचा 34