छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में बाल संरक्षण गृह से फरार बच्चों की आंध्र प्रदेश में मिली लोकेशन - rom Janjgir Champa child protection home

जांजगीर-चांपा जिले के बाल संरक्षण गृह (Child Protection Home Janjgir-Champa) से फरार 5 बच्चों का पता चल गया है. पुलिस और चाइल्ड लाइन टीम को बच्चों की लोकेशन आंध्र प्रदेश के विजियानगर में मिली है. बच्चों को लेने के लिए चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम आंध्र प्रदेश रवाना होने वाली है. 29 जून की शाम को बच्चे टहलने के बहाने बाल संरक्षण गृह से फरार हो गए थे.

location-of-children-who-escaped-from-janjgir-champa-child-protection-home-found-in-andhra-pradesh
जांजगीर-चांपा में बाल संरक्षण गृह से फरार बच्चों की आंध्र प्रदेश में मिली लोकेशन

By

Published : Jul 15, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:14 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के बाल संरक्षण गृह (Child Protection Home Janjgir-Champa) से 5 बच्चों के भागने का मामला सामने आया है. इस संबंध में संरक्षण गृह के जिम्मेदार जानकारी देने से बच रहे थे, लेकिन पुलिस ने जानकारी स्पष्ट कर दी है. जांजगीर थाना प्रभारी राजेश चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक बाल सरंक्षण गृह में 29 जून की शाम को योगा के बाद टहलने की बात कह पांच नाबालिग भाग निकले थे.

बाल सरंक्षण और चाइल्ड लाइन की टीम ने सभी बच्चों को आंध्र प्रदेश में लोकेट किया है. बच्चों को लेने के लिए चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम आंध्र प्रदेश रवाना होने वाली है. सभी बच्चों को अभी आंध्र प्रदेश के विजियानगर के चाइल्ड लाइन होम में रखा गया है. बच्चों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है.

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से संचालित बाल आश्रम से कैसे रिहा हुए 19 बच्चे ? जानिए

दरअसल, कोरोना संक्रमण के बाद से न तो बच्चे स्कूल जा रहे हैं. न ही बाहर घूमने. ऐसे में बच्चे मौका पाते ही भाग निकले हैं. काफी देर तक जब बच्चे वापस नहीं लौटे तो उनकी पतासाजी शुरू की गई. उनमें से एक बच्चा थोड़ी देर बाद वापस लौट आया, लेकिन पांच बच्चे रात को डेढ़ बजे ट्रेन में बैठकर कोरबा पहुंच गए. उसके बाद टीम ने तत्काल कोरबा की टीम को सूचना दी, तब तक बच्चे लिंक एक्सप्रेस में बैठकर आंध्रप्रदेश के लिए निकल चुके थे.

ऐसे में ट्रेन की लोकेशन पता कर जांजगीर की टीम ने ट्रेन विजियानगर पहुंचने से पहले रेल पुलिस को सूचना दी. इस मामले में बाल संरक्षण गृह के जिम्मेदार जानकारी देने से बच रहे थे, लेकिन जांजगीर थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और जल्द उनकी वापसी हो जाएगी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details