जांजगीर-चांपाः विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शनिवार को नवरात्र पर जिले के खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर पहुंचे. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की. मीडिया से चर्चा के दौरान महंत ने KSK महानदी पॉवर प्लांट के प्रबंधन और मजदूरों के बीच चल रहे विवाद पर भी बातचीत की.
KSK पॉवर प्लांट में स्थानीय लोगों को मिले प्राथमिकता : चरणदास महंत - जांजगीरचांपा के खोखरा में स्थित मां मनका दाई मंदिर
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने शनिवार को जांजगीर-चांपा के खोखरा स्थित मां मनका दाई मंदिर पहुंचकर पूजा किया. साथ ही KSK पॉवर प्लांट के मुद्दें पर मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने प्लांट की समस्या के संबंध में कहा कि, 'उनकी जानकारी में यह प्लांट बिक चुका है और अगर नहीं भी बिका है, तो भी प्लांट में स्थानीय लोगों को काम मिलना चाहिए. मजदूर नेताओं की बात सुनी जानी चाहिए'. मजदूरों की समस्या को देखते हुए शासन ने भी समझौता कराने का प्रयास किया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि प्लांट में मजदूर संगठनों और प्रबंधन के बीच विवाद के चलते तालाबंदी हुई थी. प्रबंधन ने 35 मजदूर नेताओं को निलंबित कर उनकी प्लांट में एंट्री पर रोक लगा दी है. इससे प्लांट में प्रोडक्शन प्रभावित है और पूरे क्षेत्र में अशांति का माहौल है. इस समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी विवाद को सुलझाने का प्रयास जारी है, लेकिन हालात वैसे का वैसा बना हुआ है.
TAGGED:
KSK Power Plant