जांजगीर चांपा: दोपहर को हुई बारिश के बाद जिले के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली (lightning accident in Janjgir champa district) का कहर देखने को मिला है. अकलतरा तहसील में आकाशीय बिजली ने क्षेत्र के तीन अलग अलग ग्राम पंचायत के 4 लोगों और चांपा तहसील में सिवनी गांव के 3 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. दोनों तहसील में हुए हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. वहीं 3 घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
अकलतरा तहसील के 3 गांव प्रभावित:आकाशीय बिजली ने अकलतरा तहसील के अलग अलग गांव के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. हादसे में ग्राम मधुवा के नरेश डोंगरे (55 वर्ष), चोरभट्टी के दिलीप यादव (50 वर्ष) और किरारी गांव की श्याम कुमारी यादव (18 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल 17 साल की किशोरी को बिलासपुर रेफर किया गया है.
चांपा के सिवनी गांव में एक की मौत: चांपा थाना के सिवनी गांव के विजय कुमार राठौर की मौत हो गई है. हादसे में घायल 2 महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.