ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में घुस आया तेंदुआ, देख कर सूख गई सबकी सांस, महिला को बनाया शिकार - ग्रामीण

जैजैपुर में उस वक्त हडकंप मच गया जब अचानक एक मकान में सुबह-सुबह तेंदुआ घुस आया. इस दौरान तेंदुए ने अपने पंजे से एक महिला पर झपट्टा मारा, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई.

घर में घुस आया तेंदुआ, देख कर सूख गई सबकी सांस,
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 11:00 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के जैजैपुर में उस वक्त हडकंप मच गया जब अचानक एक मकान में सुबह-सुबह तेंदुआ घुस आया. इस दौरान तेंदुए ने अपने पंजे से एक महिला पर झपट्टा मारा, जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. ये पूरा मामला जैजैपुर के हरदीडीह गांव का है.

घर में घुस आया तेंदुआ, देख कर सूख गई सबकी सांस,

महिला पर किया हमला
बता दें कि हरदीडीह निवासी रामाधार जांगड़े के घर में सुबह के वक्त तेंदुआ घुस गया. इस दौरान उनका पूरा परिवार नाश्ता कर रहा था. उसी समय तेंदुए ने रामाधार की सास के ऊपर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई. बड़ी मुश्किल से वो वहां से जान बचाकर भाग निकली, लेकिन तब तक तेंदुआ घर के अंदर ही था.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन अमला और कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को घर से बाहर निकाला. वहीं तेंदुए के द्वारा घायल की गई महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details