छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का अधिकारी कर्मचारी संघ के हड़ताल को समर्थन

छत्तीसगढ़ विस के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ के हड़ताल को समर्थन दिया हैं. नेता प्रतिपक्ष ने आंदोलन स्थल पहुंच कर राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा हैं.

Narayan Chandel supported the strike
नारायण चंदेल का अधिकारी कर्मचारी संघ को समर्थन

By

Published : Aug 25, 2022, 8:54 PM IST

जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. गुरुवार को जांजगीर चांपा केकचहरी चौक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल हड़ताल को समर्थन (Narayan Chandel supported the strike) देने पंडाल में पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों के मांग को जायज बताया है. साथ ही राज्य सरकार से केंद्र सरकार के समान डीए और एचआरए देने की मांग की है. उन्होंने राज्य सरकार से कर्मचारियों की मांग पर वार्ता करने की भी मांग की है.

नारायण चंदेल का अधिकारी कर्मचारी संघ को समर्थन

सड़क से सदन तक भाजपा का समर्थन: उन्होंने कहा कि "राज्य के कर्मचारियों के आंदोलन में जाने से शासकीय कार्य पूरी तरह ठप्प हो गई है." नेता प्रतिपक्ष ने सड़क से सदन तक कर्मचारियों की मांग पूरा कराने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया है. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 2023 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कर्मचारियों की मांग पूरा करने का भरोसा दिलाया है. ,,,

राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संगठन का 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. इस आंदोलन को अलग अलग संगठन भी अपना समर्थन दे रहे हैं. अब भाजपा ने भी कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए अपना समर्थन दे दिया है. जिले के विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आंदोलन स्थल में पहुंच कर राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि "चुनाव से पहले हाथ में गंगा जल लेकर बेरोजगारी दूर करने, शराब बंदी, 2 साल के धान का बोनस और कई वायदे किए थे. लेकिन अब सरकार शराबबंदी के बजाय शराब का होम डिलेवरी करा रही है."

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा की नाबालिग लड़की को बेचा, मथुरा में किया रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

वादे पूरे नहीं होने पर अपना विराट रूप दिखाएगीन बीजेपी: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने आरोप लगाया कि "भूपेश सरकार छोटे किसानों को गिरदावरी के नाम पर परेशान कर रहीं है. यहां तक कि नक्सल क्षेत्र में नौकरी करने वाले पुलिस जवानों को जूता मोजा तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है. बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार छलावा कर रही है." उन्होंने कहा "भूपेश बघेल अपनी सीट बचाने के लिए प्रदेश के खजाना को दिल्ली में आपन आका के पास पहुंचा रहे हैं. अलग अलग राज्य के चुनाव प्रभारी बन कर छत्तीसगढ़ के पैसे का वहां दुरुपयोग कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि "आने वाले समय में प्रदेश के किसान, युवा और कर्मचारियों को उनका अधिकार को दिलाने के लिए उग्र आंदोलन की जाएगी. और बीजेपी अपना विराट रूप दिखाएगी.

आगामी चुनाव में बीजेपी सरकार बनाने का दिलाया भरोसा: अधिकारी कर्मचारी संघ ने नेता प्रतिपक्ष को अपने बीच पाकर आंदोलन के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया हैं. उन्होंने कहा कि "सरकार में आने के बाद भूपेश बघेल सरकार मनमानी कर रही है. आने वाले चुनाव में इस सरकार को सबक सिखाने के लिए आंदोलनकारी एकजुट होने का दावा कर रहे हैं. संघ ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को प्रदेश के सबसे बड़े पद में भेजने का दावा किया.

कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई से प्रदेश में अराजकता का माहौल: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ में रियासत और सियासत की लड़ाई चलने का दावा किया हैं. कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी लड़ाई सबके सामने आने से प्रदेश में अराजकता का माहौल बनने का आरोप भी लगाया है. साथ ही दाऊ और राजा मिल कर छत्तीसगढ़ का स्थिति खराब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने भूपेश बघेल द्वारा कर्मचारियों के जायज मांग को पूरा नहीं करने पर नाराजगी जताई है. साथ ही सत्ता के लिए सोनिया गांधी के चरणों में प्रदेश का खजाना सौंपने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details