जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ में शिक्षा के उत्थान को लेकर किये गए तमाम दावों के बाद भी स्कूलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. जिले के तमाम सरकारी स्कूल इन दिनों शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही है. प्राइमरी से लेकर मीडिल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली है. जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है.
जांजगीर चांपा में 1 हजार 335 सरकारी स्कूल है. जिसमें 1 हजार से ज्यादा शिक्षकों की कमी है. इसमें से 39 विद्यालय ऐसे विद्यालय हैं. जिसमें महज एक ही शिक्षक पदस्थ हैं.
शिक्षकों की मार से जूझ रहे स्कूल
जिले में 1 हजार 335 सरकारी स्कूल है. जिसके लिए 7 हजार 622 शिक्षकों की संख्या मंजूर है, लेकिन 6 हजार 287 शिक्षक ही यहां पदस्थ हैं. प्रधान पाठक से लेकर व्याख्याता, सहायक शिक्षक और प्राचार्य तक के पद खाली हैं. ऐसे में चालू सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.