जांजगीर-चांपा:राहौद नगर पंचायत का हाल बेहाल है. पिछले 5 सालों में आम जनता की उम्मीदों के हिसाब से कोई काम नहीं हुआ है. यहीं कारण है कि यहां की जनता 5 साल के कार्यकाल को लेकर अपने जनप्रतिनिधियों से नाराज है. हालांकि नगर में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और CMO इस मामले में कई उपलब्धियां गिना रहे हैं.
मूलभूत सुविधाओं के आभाव में राहौद नगर पंचायत, लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी - नगरीय निकाय चुनाव
निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल तेज होती जा रही है. जिले के राहौद नगर पंचायत में लोगों की उदासीनता सामने आ रही है. इलाके के लोग मौजूदा प्रतिनिधि के काम से नाखुश हैं.
राहौद नगर पंचायत में गंदगी, स्ट्रीट लाइट और गुणवत्ताहीन कार्य के अलावा बस स्टैंड की समस्या, किसी भी बड़े संस्थान का अस्तित्व में न आना जैसी प्रमुख समस्याएं हैं. यहां के स्थानीय नागरीक ने बताया कहा कि नगर पंचायत में समस्याएं पहले की तरह अभी भी बनी हुई है. 5 साल में उनकी उम्मीदों पर नगर पंचायत सरकार खरा नहीं उतरी है.
उपाध्यक्ष और CMO ने गिनाई उपलब्धियां
कांग्रेस नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां छोटी-छोटी इतनी समस्याएं हैं, जिसकी तरफ नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इस मामले में जब सत्तारूढ़ भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की तो वे गायब मिले. उनकी जगह नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अनेक उपलब्धियां गिना दिए. CMO ने भी 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. लेकिन यह वह कार्य हैं जिसे रूटीन कार्य ही कहा जाएगा. राहौद नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई को लेकर स्थिति पहले जैसी बनी हुई है.