छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत बासीन के 400 मजदूरों को मिला रोजगार - जांजगीर चांपा न्यूज

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत बासीन में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. ग्राम बासीन के 400 से अधिक मनरेगा मजदूर तालाब गहरीकरण में काम कर रहे हैं.

labours-getting-employment-under-mnrega
बासीन के 400 मजदूरों को मिला रोजगार

By

Published : Feb 13, 2021, 6:04 PM IST

जांजगीर-चांपाःजनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम पंचायत बासीन में हर हाथ को रोजगार मिला है. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत बासीन के लगभग 400 से अधिक मजदूरों को तालाब गहरीकरण में रोजगार मिल रहा है.

बासीन के 400 मजदूरों को मिला रोजगार

मनरेगा के तहत लोगों को मिल रहा रोजगार

गांव में चार दिनों से तालाब का गहरीकरण कराया जा रहा है. मनरेगा के तहत लगभग 9 लाख 97 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है. ग्राम पंचायत बासीन के पंजीकृत जॉबकार्ड धारी मनरेगा मजदूरों को काम मिल रहा है. जिसमें गांव के मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच कृष्णा बाई जाटवर ने कहा कि मनरेगा के तहत पनखत्ती तालाब का गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है.

जांजगीर-चांपाः मनरेगा के तहत मजदूरों को मिल रहा रोजगार

तालाब के साफ-सफाई का हो रहा कार्य

तालाब गहरीकरण और साफ सफाई होने से ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर होगी. साथ ही गांव में जल स्तर भी बढ़ेगा और ग्रामीणों के तालाब में नहाने के लिए निर्मला घाट का निर्माण कराया जाएगा. रोजगार गारंटी कार्यस्थल पर मजदूरों को मितानिनों की तरफ से प्राथमिक इलाज के लिए सुविधा दिया गया है. ग्राम पंचायत बासीन की ओर से मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई है. ग्राम बासीन के 400 से अधिक मनरेगा मजदूर तालाब गहरीकरण में काम कर रहे हैं. गांव में पंचायत ने बोरबेल पंप लगाया है. साथ ही सौर ऊर्जा चलित मोटर पंप लगाया गया है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा मिल रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details