जांजगीर-चांपा: जिले के केएसके महानदी पॉवर प्लॉट के सैकड़ों कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान केएसके के कर्मचारियों ने बाइक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुख्यमंत्री निवास में जाकर गुहार लगाने की चेतावनी भी दी.
पॉवर प्लांट की मनमानी : बुलाए थे समझौते के लिए, मजदूर नेताओं पर उल्टे करा दी FIR - 17 सितंबर से तालेबंदी
KSK महानदी पॉवर प्लांट के कर्मचारियों ने प्लांट की मनमानी से परेशान होकर प्लांट के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. इसी क्रम में सोमवार को सैंकड़ों की तदाद में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया.
दरअसल, अकलतरा क्षेत्र में स्थापित प्रदेश के सबसे बड़े पॉवर प्लांट केएसके महानदी प्रबंधन ने कर्मचारियों के साथ गतिरोध की वजह से 17 सितंबर से तालेबंदी कर दी है. इस तालेबंदी से प्लॉट में कार्यरत 4 हजार कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं पांच राज्यों को होने वाले बिजली सप्लाई भी प्रभावित है, जिससे प्लॉट प्रबंधन को लगभग 700 करोड़ का नुकसान भी हो चुका है.
प्रशासन ने कही समझौते की बात
प्रशासन ने तालेबंदी के बाद समझौता के लिए बैठक रखी थी, जो कि किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. उल्टे प्रबंधन ने मजदूर नेताओं पर FIR दर्ज करा दिया, जिससे कर्मिर्यों और मजदूरों में आक्रोश है. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि आज प्रबंधन की मनमानी का विरोध कर प्रशासन को जगाने के लिए कलेक्टोरेट का घेराव किया गया. वहीं मामले में प्रशासन ने समझौते के लिए फिर से पहल करने की बात कही है.