छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Janjgir Champa Crime News: जांजगीर में हत्या के दोषी दंपति को उम्र कैद की सजा

जांजगीर चांपा के बलौदा थाना क्षेत्र में दो साल पहले महिला को जलाकर मारने के आरोप में आरोपी देवर-देवरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई (Killer couple sentenced to life imprisonment) गई है.

Murder couple sentenced to life imprisonment
हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

By

Published : Dec 24, 2021, 5:16 PM IST

जांजगीर चांपाःजिले के बलौदा थाना क्षेत्र (Janjgir Champa Baloda Police Station) में महिला की हत्या मामले में आरोपी देवर-देवरानी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा (killer couple sentenced to life imprisonment) सुनाई है. महिला को 2 साल पहले मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया (Burning woman to death in Janjgir champa) था. मौके पर मृतिका की सास और पति ने पहुंच उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई थी.

हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

यह भी पढ़ेंःमुखाग्नि के लिए पिता के शव को हत्या की सजा काट रहा बेटे का इंतजार, कोरबा में पैरोल के लिए भटक रहा परिवार

ये है पूरा मामला

साल 2019 में 29 अप्रैल को इस हत्या को अंजाम दिया गया था. देवार पारा में एक दंपत्ति ने अपनी भाभी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया था. गंभीर रूप से जली 35 साल की सुदामा यादव को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया. जहां कार्यपालक दंड अधिकारी के सामने मरने से पहले पीड़िता ने बयान दिया था कि उसके देवर-देवरानी ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया है. पहले महिला के हाथ-पांव बांधे गए. फिर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया गया. इलाज के दौरान बाद में महिला की मौत हो गई.हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को दो साल बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details