छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खपरीडीह कंटेनमेंट जोन घोषित

चांपा तहसील के ग्राम खपरीडीह में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर गांव पहुंचे और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया.

Khaparidih Village in Containment Zone
कंटेनमेंट जोन में खपरीडीह गांव

By

Published : May 16, 2020, 6:47 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने चांपा तहसील के ग्राम खपरीडीह को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. गांव में 5 लोगों को कोविड-19 का संक्रमण पाए जाने पर प्रशासन अलर्ट पर है.

खपरीडीह गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैकिंग और संपर्क की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का दल गठित किया गया है.

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का पूरी तरीके से पालन किया जाए और साथ ही क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जाए, ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

खपरीडीह में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर व्यवस्था जानने के लिए कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और SP पारुल माथुर मौके पर पहुंचीं. उन्होंने यहां पहुंचकर कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details