जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम के साथ मनाया गया. बच्चों को हर घर कान्हा बनाया गया. वहीं यदुवंशियों ने कृष्ण जन्मोत्सव के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का समान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में सक्ति के एक छोटे से गांव का कलाकार ने रंगोली के माध्यम से अपनी कला को उकेरा है. उसने भगवान कृष्ण का मनमोहक स्वरूप रंगोली से बनाया है.
जांजगीर चांपा में 6 फीट कान्हा का रंगोली बना आकर्षण का केंद्र - Rangoli Artist Ram Kumar Yadav
जांजगीर चांपा जिला के कचहरी चौक में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण को झूला में सजाया गया. लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की गई. रंगोली आर्टिस्ट राम कुमार यादव ने भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप को केनवास के पन्नों की तरह उकेरा है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 20 से 30 अगस्त तक हमर तिरंगा कार्यक्रम
कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम का आयोजन:जांजगीर चांपा जिला के कचहरी चौक में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण को झूला में सजाया गया. लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की गई. वहीं कलाकार ने अपनी रंगोली बनाकर सब का मन मोह लिया. प्लाई के ऊपर भगवान कृष्ण का बाल स्वरूप को केनवास के पन्नों की तरह उकेरा. देखने वाले रंगोली को देखते ही रह गए.
6 फीट का रंगोली 2 से 3 घंटा में बनाया:सक्ति के पास टेमर गांव से आए रंगोली आर्टिस्ट राम कुमार यादव ने बताया कि "पेंटिंग के अलावा रंगोली में उसका विशेष लगाव है. अलग अलग तरह की रंगोली बनाना उसका शौक है, जिसमें थ्रीडी और अन्य प्रकार की रंगोली शामिल है. इस अवसर पर कृष्ण भगवान का रंगोली बनाने के सौभाग्य मिला. सात रंगों को मिक्स कर मोर मुकुट और कान्हा का मटका के साथ कान्हा को चित्रण किया. 6 फीट के इस रंगोली को बनाने में 2 से 3 घंटा का समय लगा. रंगोली पूरा होने के बाद देखने वाले दंग रह गए और रंगोली की तारीफ की.