छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, ये है मांग

जांजगीर चांपा: राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हुई और अब विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कार्यक्रम से जाने को कह दिया. पत्रकार से मारपीट के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है.

प्रदर्शन करते पत्रकार

By

Published : Feb 12, 2019, 9:43 AM IST

पत्रकारों ने सोमवार को अजीत बसंत और चरणदास महंत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में बाइक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की. पत्रकारों के इस आंदोलन को प्रदेश भर के पत्रकारों का समर्थन मिल रहा है. जिला कलेक्टर नीरज बंसल ने सीओ की तरफ से पत्रकारों से चर्चा कर मामले को शांत कराने की कोशिश की थी लेकिन अजीत बसंत इस मामले में अपनी गलती स्वीकार करने को तैयार नहीं है. पत्रकारों ने आज से अनिश्चितकालीन धरने पर जाने बात कही है.

वीडियो

बता दें कि सोमवार जांजगीर-चांपा में जाज्वल्य देव लोक महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान पत्रकार जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत को हटाने की मांग कर रहे थे. पत्रकारों का कहना था कि सीईओ का व्यवहार मीडियाकर्मियों के साथ अच्छा नहीं है, जिसके चलते सभी पत्रकार सीईओ को हटाने की मांग कर रहे थे.कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जब मंच पर पहुंचे, तो पत्रकारों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद महंत ने गुस्सा होते हुए यहां तक कह दिया कि जिन्हें कार्यक्रम में रुकना है रुके नहीं तो चले जाएं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details