जांजगीर चांपा:11वीं बटालियन कॉलोनी के कमरे में दो लाशें मिली है. एक शव जवान का है जबकि दूसरा शव एक महिला का है. जवान का शव फांसी के फंदे पर लटके मिला जबकि महिला की लाश उसी कमरे में बेड पर पड़ी मिली. दोनों की लाश 5 दिन पुरानी बताई जा रही है. कमरा कई दिनों से बंद था. कमरे के आसपास से बदबू आने पर मामले का खुलासा हुआ.
कमरे में जवान और महिला की पुरानी लाश मिली: मृतक जवान की पहचान रामसागर सिदार के रूप में हुई है. जो 11वीं बटालियन में पदस्थ था. परिजनों के मुताबिक जवान की शादी नहीं हुई थी. घर वाले उसके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक जवान 15 दिन की छुट्टी के बाद 2 जनवरी को वापस ड्यूटी पर लौटा था. कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से बदबू से परेशान थे लेकिन वे अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे. रामसागर के कमरे से जब ज्यादा दुर्गंध आने लगी तो कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने कमरा खोल कर देखा तो आरक्षक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. महिला की लाश बिस्तर पर थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
बटालियन के फैमली आवास से सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि एक कमरा अंदर से बंद और बदबू आ रही है. सुबह कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जवान का शव मिला, महिला का भी शव मिला. महिला उसकी पत्नी के रूप में रह रही थी. जांच की जा रही है -विजय अग्रवाल, एसपी जांजगीर