जांजगीर-चांपा :प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम करने और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की जिम्मेदारी महिला अफसरों ने थाम ली है. दंतेवाड़ा में DSP शिल्पा साहू लाठी लेकर सड़क पर उतर गई है. तो वहीं जांजगीर में भी SDM मेनका प्रधान स्टिक के साथ सड़क पर घूम-घूमकर हर आने-जाने वालों पर एक्शन ले रही है. दोनों ही अफसर अपने-अपने तरीके से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.
कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन
जांजगीर चांपा जिले में 6 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 7295 है. मंगलवार को 863 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों और गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में कंटेनमेंट निर्देशों का पालन करवाने के लिए राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकायों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए निकायवार दल गठित किया गया है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत
डंडे के साथ सड़क पर SDMमेनका प्रधान
कोविड संक्रमण से सुरक्षा और आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. नियमों के उल्लंघन पर दंडित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SDM जांजगीर मेनका प्रधान, SDOP दिनेश्वरी नंद, तहसीलदार अतुल वैष्णव की टीम ने नैला नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. फल, सब्जी बेचने वालों को एक जगह भीड़ इकट्ठा करने पर फटकार लगाई गई. फेरी लगाकर समान बेचने के लिए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए. दूध के नाम से अनावश्यक घूमने वालों लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई. मॉर्निंग वॉक करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कान पकड़वा कर वापस भेजा गया. गिरजा यादव जलपान गृह में कोरोना गाइडलाइंस का पालन ना करते हुए चाय बनाकर बेचने पर उसे बंद कराया गया. मॉर्निंग वॉक में घूमने वालों को भी फटकार लगाकर चालानी करवाई की चेतावनी दी गई.
कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर