छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JANJGIR CRIME NEWS: नाबालिग को यूपी ले जाकर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - जांजगीर पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर पुलिस (Janjgir Police) ने नाबालिग को यूपी ले जाकर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी ग्राम चारपारा जांजगीर के रहने वाले हैं. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Janjgir police arrested three accused of rape
जांजगीर पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2021, 4:20 PM IST

जांजगीर: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के तीन आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की तीनों आरोपी मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम चारपारा में घूम रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारपारा जाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

तीनों आरोपी जितेन्द्र भारती ऊर्फ चोटी, दीपक भारती ऊर्फ खेसरा और दाताराम कुर्रे ग्राम चारपारा के रहने वाले हैं. तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

ग्राम चारपारा के रहने वाले जैतराम सुर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी बेटी बिना बताए कहीं चली गई है. प्रार्थी अज्ञात युवकों पर बेटी को भगाने का अंदेशा जताया. पुलिस ने शिकायत पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया. नाबालिग के मोबाइल का लोकेशन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मिला. नाबालिग को खोजने के लिए पुलिस की टीम गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) भेजा गया. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बालिका को बरामद कर लिया था. हाालंकि आरोपी वहां से फरार हो गए थे. नाबालिग को खोजने के बाद उसके बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस को मुखबिर से सभी आरोपियों के ग्राम चारपारा के पास घूमने की जानकारी मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details