जांजगीर:जिले की डभरा पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
घर में घुसकर मारपीट का आरोप
जिले के थाना डभरा के अंतर्गत फगुरम चौकी की ग्राम भाटा की घटना है. जहां पीड़ित जगदीश प्रसाद चौहान ने पुलिस चौकी फगुरम आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि पड़ोस में रहने वाला मनीराम सिदार ने उसके घर में घुस कर मारपीट की. जिसके पीछे उसने ये कारण बताया कि आरोपी को शक है कि उसकी बेटी को पीड़ित का बेटा भगाकर ले गया है. इसी बात के शक में आरोपी मनीराम सिदार, कृष्णा सिदार, दिनेश सिदार, अनिल सिदार, राजेश सिदार सहित अन्य 10 से 15 लोग पीड़ित जगदीश चौहान के घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसे. आरोपियों ने रात करीब साढ़े 10 बजे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.