छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर में शिवरीनारायण के किनारे सजी थी जुए की फड़, पुलिस ने ऐसे पकड़ा - janjgir crime news

जांजगीर पुलिस ने 9 जुआरियों को करीब 80 हजार रुपये से साथ पकड़ा (janjgir police arrested gamblers ) है. आसपास के कई जिलों के जुआरी मौजूद थे.

janjgir police arrested gamblers
जांजगीर पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 28, 2022, 12:17 PM IST

जांजगीर चांपा: पुलिस ने गुरुवार रात जुए की फड़ में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को हिरासत (janjgir police arrested gamblers ) में लिया है. जुआरी शिवरीनारायण क्षेत्र के महानदी किनारे जुआ खेलते पकड़े गए हैं. मौके से पुलिस ने 74 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है.

कैश के साथ पकड़ाए जुआरी

पुलिस ने बताया कि 'देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवरीनारायण महानदी के पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई और जुआरियों के फड़ में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कई जुआरी भागने में भी कामयाब हो गए. 9 जुआरियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 151 और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी जुआरियों का नाम पिलेश्वर साहू, दिलीप साहू, अनिल साहू, गगन यादव, मुकेश केवट, महेश्वर साहू, राम विलास, चिराग केशरवानी है. जो बलौदाबाजार और जांजगीर के रहने वाले हैं.

New trend of crime in chhattisgarh: आखिर क्यों क्रिमिनल आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद वीडियो करते हैं वायरल

आसपास के जिले बिलासपुर, बलौदा बाजार के कई जुआरी शिवरीनारायण जुआं खेलने पहुंचा करते हैं. क्योंकि शिवरीनारायण जांजगीर, बलौदा बाजार और बिलासपुर जिले के बॉर्डर में स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details