छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Madwa plant: जांजगीर में उपद्रवियों के खिलाफ कारवाई शुरू, 4 पर एआईआर दर्ज, 7 गिरफ्तार - मड़वा प्लांट की घटना

जांजगीर में मड़वा प्लांट में बवाल के बाद प्लांट, कलेक्टर कार्यालय और रेलवे ट्रेक की सुरक्षा बढ़ाई गई. जांजगीर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है. अभी तक 4 आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और आंदोलन में शामिल 7 लोगों की गिरफ्तारी की है.

Madwa plant
सड़कों पर उतरी जांजगीर पुलिस

By

Published : Jan 3, 2022, 10:47 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर के मड़वा प्लांट में हुए पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने कारवाई तेज कर दी है. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी है. अभी तक 4 आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और आंदोलन में शामिल 7 लोगों की गिरफ्तारी की है. फिलहाल पुलिस मड़वा प्लांट और कलेक्टर कार्यालय और रेलवे लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी है.

उपद्रवियों के खिलाफ कारवाई शुरू

यह भी पढ़ें: मड़वा प्लांट में सामान्य हालात: पुलिस और विस्थापितों के बीच मामला शांत, छुड़ाए गए एसपी और कलेक्टर

बवाल के बाद मड़वा प्लांट की सुरक्षा बढ़ी

मड़वा प्लांट में हुए तनाव के बाद पुलिस ने प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दिया है. भू विस्थापितों के आंदोलन और उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर के बल बुला लिए है. जिला प्रशासन को अभी भी आंदोलनकारियों के प्रदर्शन और कलेक्ट्रेट घेराव की सूचना है. जिसको देखते हुए कलेक्टर कार्यालय के साथ मड़वा प्लांट और मड़वा रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ा दिए हैं.

मड़वा प्लांट की घटना

रविवार को भू विस्थापितों और पुलिस के बीच हुए तनाव में एसडीओपी, टीआई और पुलिस के महिला पुरुष जवान घायल हुए हैं. साथ ही प्लांट के अंदर घुसकर उपद्रवियों ने मेन गेट पर स्टील बेरिकेटेड उखाड़े,सिक्युरिटी आफिस के बाहर व अंदर को जलाया. सीसीटीवी कैमरा व नेटवर्क तोड़ा गया. प्लांट के बगल में आंगतुक कक्ष में दरवाजा, खिड़की, कूलर, कुर्सियो में तोड़फोड़ की. कंपनी प्रबंधन के मुताबिक करोड़ों का नुकसान हुआ है. मामले की जांच और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details