छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डभरा थाना आरक्षक पुनीराम खूंटे ने रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम - आरक्षक की मौत

जांजगीर चांपा जिले के डभरा थाने में तैनात आरक्षक पुनीराम खूंटे की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद इलाज के लिए पुनीराम खूंटे को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

आरक्षक पुनीराम खूंटे
आरक्षक पुनीराम खूंटे

By

Published : Jun 9, 2020, 4:42 PM IST

जांजगीर-चांपा:डभरा थाना में पदस्थ आरक्षक पुनीराम खूंटे की तबीयत ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई.

आरक्षक पुनीराम खूंटे की तबीयत 6 जून को ड्यूटी के दौरान अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद सबसे पहले पुनीराम को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास लाया गया था. जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था.

रायगढ़ से रायपुर किया गया था रेफर

पुनीराम खूंटे की स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने तत्काल रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही थी. जिसके बाद उसे रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां भी उसकी तबियत में सुधार नहीं हुई. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसे रायपुर रेफर कर दिया था.

रायपुर के निजी अस्पताल में तोड़ा दम

रायपुर के एक निजी अस्पताल में पुनीराम का इलाज करीब 3 दिन तक चला. बताया जा रहा है, पुनीराम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इलाज के दौरान पाया गया, उनकी किडनी और लिवर में इंफेक्शन हो गया है. जिसकी वजह से उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार मंगलवार को पुनीराम ने दम तोड़ दिया.

आरक्षक पुनीराम खूंटे लगभग 32 साल के थे और मालखरौदा ब्लॉक के मिरौनी गांव के रहने वाले थे.

लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहा था आरक्षक

जानकारी के मुताबिक आरक्षक पुनीराम खूंटे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रहा था. बताया जा रहा कि, इससे पहले उन्हें किडनी की बीमारी की किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details