जांजगीर चांपा: साल 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है. साल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये साल कई लोगों के लिए खुशनुमा रहा को कई लोगों को गम दे गया. बात अगर जांजगीर चांपा की करें तो साल 2023 जांजगीर चांपा में लिए भी उठापटक भरा रहा. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जिले को कई सौगात मिली. हालांकि जिले में बढ़ते अपराध ने जिले वासियो को काफी परेशान किया. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कोई खास पहल नहीं हो की गई. दो अलग-अगल कत्ल के मामले में अब भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. सियासी उठा पटक के बाद भी जांजगीर चांपा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा.
आइये एक नजर डालते हैं साल 2023 में जांजगीर चाम्पा जिले में घटी खास घटनाओं पर...
साल की शुरुआत राम से हुई: जांजगीर चांपा में साल 2023 की शुरुआत भगवान राम से हुई. राज्य सरकार ने जांजगीर की धार्मिक नगरी शिवरी नारायण में राम वन पथ गमन को लेकर बड़ी योजना की शुरुआत की. शिवरीनारायण को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए पहला चरण पूरा किया. इसमें महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी के संगम के बाद बने घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ राम-लक्ष्मण और माता शबरी के जीवंत प्रतिमा के साथ मेला प्रांगण में पर्यटन स्थल की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भवन बने. कुल 30 बिस्तरों का अस्पताल और प्रसिद्ध माघी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और मनोरंजन के लिए शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन किया गया.
मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात:तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. छत्तीसगढ़ में अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर-चाम्पा में खोला जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगातें दी है. इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
रेलवे ओवर ब्रिज का हुआ लोकार्पण:जांजगीर चाम्पा के खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का काम 10 साल बाद पूरा हो सका है. नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल किया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सांसद गुहा राम अजगल्ले ने शिरकत की. लम्बे समय से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा करने के लिए राजनीतिक दल अपने अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे. हवाडा मुंबई मार्ग के जांजगीर चांपा के बीच खोखसा रेलवे फाटक का 2926.29 लाख रुपये से हुआ. 1167 मीटर लम्बा ओवर ब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों को रेलवे फाटक से राहत मिली है. साथ ही रास्ता सुगम हो गया है.
प्रदेश में बीजेपी ने लहराया परचम लेकिन जिले में मिली हार:साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने जांजगीर चांपा के लिए खास योजना बनाई थी. चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एससी वर्ग को साधने का प्रयास किया.वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया. लेकिन इस बार जिले में चुनाव के जो नतीजे आए वो चौंकाने वाले थे. इस जिले में बीजेपी के पास 2 और बसपा के पास 1सीटें थी. हालांकि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों ही सीटों में कब्जा जमा लिया.