छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में थाना इंचार्ज निलंबित, पुलिस के संरक्षण में चल रहा था जुआ - टीआई जुआरियों पर कार्रवाई नहीं करते

Janjgir champa news:अकलतरा में पुलिस की संरक्षण में चल रहे जुए के अड्डे पर एसपी ने रेड मारते हुए 17 जुआरियों को पकड़ा. पुलिस के आला अफसरों को लंबे वक्त से शिकायत थी कि जानकारी देने के बाद भी स्थानीय टीआई जुआरियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं.

SP conducted the raid
जांजगीर चांपा में थाना इंचार्ज निलंबित

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 9:24 PM IST

जांजगीर चांपा:दिवाली के बाद से लगातार ग्रामीण इलाकों में जुए के अड्डे बढ़ते जा रहे हैं. ग्रामीण लगातार पुलिस से इस बात की शिकायत भी कर रहे हैं, पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई से बचती रही है. जिले के एसपी विजय अग्रवाल को अकलतरा के सारा गांव में जुआरियों के जमा होने की सूचना मिली. एसपी ने तुरंत इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को दी और टीआई को कार्रवाई के लिए कहा. जानकारी मिलने के बाद भी थाना प्रभारी संजीव कुमार बैरागी मौके पर नहीं गए और नहीं रेड की कार्रवाई के लिए पुलिस भेजी. थाना इंचार्ज की लापरवाही और मिलीभगत देख खुद एसपी साहब मौके पर पहुंचे और रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर 17 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारों की नकदी बरामद की.

जुआरियों को था थाना इंचार्ज का संरक्षण!: स्थानीय लोगों की लंबे वक्त से शिकायत थी कि खेत खलिहानों में काम खत्म होने के बाद जुआरी एक्टिव हो गए हैं. रिहायशी इलाके के आस पास जमा होकर जुआ खेलते हैं और हंगामा करते हैं. सारा गांव के थाना प्रभारी पर भी आरोप है कि जुए खेले जाने की सूचना होने के बाद भी वो कभी भी कार्रवाई के लिए नहीं जाते थे. पुलिस का डर खत्म होने के बाद जुआरी बेखौफ होकर गांव के आस पास जुए की फड़ लगाते थे. जांजगीर चांपा के एसडीओ यदुमणि सिदार ने जब टीआई से पूछा कि आपके इलाके में जुआ खेल जा रहा था इसकी जानकारी आपको थी. जवाब में टीआई ने कुछ नहीं कहा जिसके बाद टीआई को निलंबित कर दिया गया

जब एसपी साहब पहुंचे छापा मारने: कानून व्यवस्था का राज कायम रखने का जिम्मा पुलिस के पास है, यही पुलिस जब अपने संरक्षण में जुआ खिलाने लगे और सूचना होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करे तो लोगों में गुस्सा होना लाजिमी है. खुद जिले के एसपी की दी गई सूचना पर जब टीआई और उनका थाना कार्रवाई नहीं करता है तो ऐसे में निलंबन की कार्रवाई जरूरी है.

सीतापुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले ,पुलिस के हाथ खाली
राजनांदगांव में काउंटिंग के दौरान बवाल करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने माकूल जवाब के लिए की तैयारी
बालोद पुलिस का चोरों पर शिकंजा, अलग अलग घटनाओं में शामिल 7 चोर अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details