जांजगीर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत
Janjgir Champa Road Accident जांजगीर चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र में पकरिया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. शादी से लौट रहे कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी है. हादसे में घटनास्थल पर ही दुल्हन सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. Janjgir Champa News
जांजगीर चांपा: पामगढ़ थाना क्षेत्र में पकरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे के चलते शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है. पकरिया गांव के जंगल के पास शादी से लौट रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे में कार सवार दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से फरार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है.
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा: बलौदा के प्रतिष्ठित नागरिक ओम सोनी शनिवार को अपने बेटे शुभम की बारात लेकर शिवरीनारायण गए थे. आज सुबह नई बहु को कार में लेकर अपने परिजनों के साथ बलौदा बाजार लौट रहे थे. उनकी गाड़ी पकरिया गांव पार कर सागौन जंगल के पास पहुंची ही थी, तभी अकलतरा की ओर से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार नववधु सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
दुल्हन सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत: इस हादसे में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पीछे सीट तक धंस गया था. घटना के बाद कार के इंजन से धुआं निकलने लगा. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. आसपास के लोगों ने कार में फंसे घायलों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. डायल 112 के पहुंचने के बाद कार के दरवाजा को किसी तरह खोला गया. लेकिन जब तक सभी लोगों की मौत हो गई थी.
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस: सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. पामगढ़ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला, जिसके बाद शवों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है.