Janjgir Champa paper mill robbery: जांजगीर चांपा पेपर मिल डकैती कांड, कोरबा से सात आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख से ज्यादा का सामान जब्त - सुरक्षा कर्मी राम नारायण मिश्रा
Janjgir Champa paper mill robbery जांजगीर चांपा पेपर मिल डकैती कांड में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में पुलिस ने 20 लाख का माल जब्त किया है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस पेपर मिल की सुरक्षा जिस गार्ड पर थी. वह भी डकैती केस में मिला हुआ था. robbery in Madhya Bharat Paper Mill of Birgahani
जांजगीर चांपा: जांजगीर के बिरगहनी गांव में बंद पेपर मिल को भी डकैतों ने नहीं छोड़ा. कुल 20 लाख रुपये की डकैती यहां की गई थी. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरबा से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल 20 लाख का माल पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बिरगहनी के मध्य भारत पेपर मिल को बनाया था निशाना (Paper Mill of Birgahani ): चोरों ने जांजगीर चांपा के बिरगहनी पेपर मिल को निशाना बनाया था. यह पेपर मिल काफी अरसे से बंद है. यहां कई मशीने रखी हुई है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि पेपर मिल के सुरक्षाकर्मी चोरों के साथ मिले हुए थे. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह चोरी की घटना 8 अक्टूबर की रात को हुई थी.
पेपर मिल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर डकैती: पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने पेपर मिल के सुरक्षाकर्मियों के साथ सांठ गांठ कर ली थी. उसके बाद इस डकैती को अंजाम दिया.
"हमने सबसे पहले प्लांट के सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की. मिल के सुरक्षा कर्मी राम नारायण मिश्रा पर शक हुआ. उसके बाद उससे पूछताछ की गई. जिसमें सुरक्षाकर्मी ने बताया कि डकैती की घटना में कोरबा क्षेत्र के भलपहरी और छुरी क्षेत्र के लोग शामिल थे. जिसके आधार पर कोरबा से मुकुंदा यादव, संतोष कुमार चंद्राकर और छुरी गांव से प्रीतम चेलकर, विश्वजीत टंडन, संदीप खरे और प्रियांशु को हिरासत में लिया गया. सभी से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिल के गार्ड के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है": अर्चना झा, एएसपी
दो बार डकैती का प्लान बनाया: पुलिस तफ्तीश में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने दो बार डकैती का प्लान बनाया. पहले 6 अक्टूबर फिर 8 अक्टूबर को डकैती का प्लान बनाया. 6 अक्टूबर को डकैती में यह फेल हो गए. उसके बाद 8 अक्टूबर को डकैती की योजना में सफल हो गए. आरोपियों से 112 किलो तांबा का तार और बाइक और कार बरामद किया गया है. इसके साथ पुलिस को गैस कटर भी मिला है. सब सामान की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है.