जांजगीर चांपा: जिले में साल 2021-22 में हुए धान खरीदी के दौरान 2 करोड़ 51 लाख का घोटाला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवागढ़ थाना के तुलसी और किरित गांव के धान खरीदी केंद्र में आरोपी ने जमीन का फर्जी पंजीयन कर अपने रिश्तेदारों के खाता में चढ़ा दिया और 2 करोड़ 51 लाख रुपये की गड़बड़ी की. Janjgir Champa Paddy purchase scam
जांजगीर चांपा में करोड़ों की धान खरीदी घोटाले के आरोपी गिरफ्तार - धान खरीदी घोटाले के आरोपी गिरफ्तार
Janjgir Champa Paddy purchase scam: जांजगीर चांपा में समर्थन मूल्य पर फर्जी पंजीयन कर 2 करोड़ 50 लाख का गबन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस जांच कर रही है. Nawagarh Pantora Police
नवागढ़ थाना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नोडल अधिकारी अश्वनी पांडे ने 8 फरवरी 2022 को किरित और तुलसी गांव के धान खरीदी केंद्र प्रभारी राम नारायण कश्यप और अजय प्रकाश नागेश के खिलाफ शासकीय दस्तावेज में छेड़छाड़ का आरोप लगा था. 1294.71 क्विंटल धान की खरीदी कर 2 करोड़ 51 लाख 4 हजार 9 सौ 82 रुपये के गबन करने का मामला दोनों के खिलाफ दर्ज कराया गया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 ,467,468,471,120b ,408 ,409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. इस प्रकरण के एक आरोपी राम नारायण कश्यप को 26 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से आरोपी अजय नागेश फरार हो गया था. जिसकी तलाश में नवागढ़ पुलिस जुटी रही.
बिलासपुर हाईकोर्ट से रायपुर कलेक्टर एसपी को अवमानना नोटिस जारी
कोरबा में काट रहा था फरारी :फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नवागढ़ और पंतोरा पुलिस ने आरोपियों को कोरबा से हिरासत में लिया. मामले में खुलासा हुआ कि आरोपी अजय प्रकाश नागेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान निजी लाभ के लिए घोटाले की योजना बनाई. जिसमें किसानों के कुल रकबा में अतिरिक्त रकबा शामिल कर उस अतिरिक्त रकबा में धान समर्थन मूल्य में खरीदी कर लाभ प्राप्त करना स्वीकार किया. जिले में अलग तरीके से किए गए इस गबन में कई और नाम सामने आ रहे हैं. जिसपर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.