Sarpanch Blackmailing Case In Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में सरपंच को ब्लैकमेल करने का मामला, आरोपी यूपी से गिरफ्तार
Sarpanch Blackmailing Case In Janjgir Champa जांजगीर चांपा में सरपंच को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
सरपंच को ब्लैकमेल करने का मामला
By
Published : Jul 20, 2023, 6:56 PM IST
जांजगीर चांपा:नवागढ़ थाना क्षेत्र से सरपंच को निर्माण कार्यों में जांच की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगा लिया और आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करके जांजगीर चांपा ले आई. नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव के सरपंच लोकेश शुक्ला को किसी ने फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. इसकी शिकायत सरपंच ने नवागढ़ थाना में की. शिकायत के अनुसार 2 जुलाई को सरपंच के फोन पर एक कॉल आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को रायपुर का सीनियर अधिकारी बताया.
निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप: शख्स ने सरपंच पर निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया. साथ ही जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर 10 से 20 लाख रुपए भरने की बात कही. इतना ही नहीं शख्स ने सरपंची छूटने का भी पीड़ित को भय दिखाया.
पेटीएम में पैसा डालने की कही बात:आरोपी शख्स ने सरपंच को पहले तो फोन में जांच का भय दिखाया. उसके बाद उसने कहा कि सभी अधिकारी अभी बैठे हैं, कैमरा बंद है. चाय पीने के लिए पेटीएम में पैसा डालो. इसके बाद जब फोन पे नंबर पूछा गया, तो आरोपी ने फोन काट दिया. इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी.
साइबर सेल की मदद से ऐसे पकड़ में आया आरोपी: पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाया. साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपी को तलाशना शुरू किया. अलग-अलग टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया. टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी का नाम पुष्पेंद्र कुमार यादव है. आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी के कटेरा थाना का रहने वाला है.पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वो सरपंच को धमकाकर पैसा वसूलना चाहता था.